टनकपुर # विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय मजदूर किसान संगठन ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा


टनकपुर। सोमवार को रेलवे स्टेशन प्रांगण में भारतीय मजदूर किसान संगठन की बैठक आहुत की गई। संगठन के शाहजहांपुर जिले के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन नंदी लाल द्वारा किया गया। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी नरेंद्र सिंह कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में किसान मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा करने के बाद संगठन से जुड़े सदस्य टनकपुर तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजते हुए विभिन्न मांगें उठाईं। ज्ञापन के माध्यम से संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि किसान मजदूरों को वृद्धावस्था पेंशन के रूप में 1500 प्रतिमाह दिए जाएं, साथ ही किसानों को खेतो की सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली दी जाए। अपने ज्ञापन में किसानों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को 2 लाख 50 हजार करने, प्रत्येक ब्लॉक में सरकारी मंडी खोलने और खाद बीज आदि की सरकारी दुकान खोलने की भी मांग की है।

