टनकपुर : भाजपा नेता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया निराधार, एसडीएम से की जांच की मांग

टनकपुर। नगर के मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में पीपल के पेड़ को काटने के बाद दो पक्षों में उपजा विवाद प्रशासन के लिए सिर दर्द बना हुआ है। इस विवाद को लेकर रोजाना ही हंगामा हो रहा है। विवाद को समाप्त करने के उद्देश्य से बुधवार को एसडीएम सुंदर सिंह, तहसीलदार पिंकी आर्या और कोतवाल चंद्रमोहन सिंह की उपस्थिति में दोनो पक्षों की एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई थी। इससे पहले की बैठक किसी नतीजे पर पहुंचती मंदिर के पुजारी पक्ष की महिलाओं ने भाजपा नेता रवि प्रजापति पर महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था, जिसके बाद उन्हें शांत करने के लिए थाने से पुलिस बल बुलाना पड़ा था।

आज मामले में भाजपा नेता रवि प्रजापति ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है। मीडिया से बातचीत के दौरान रवि प्रजापति ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। भाजपा नेता रवि ने कहा कि यह जो भी प्रकरण हुआ है वह सब प्रशासन की नजर में है। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि उनका दोष सिद्ध होता है तो वो माफी मांगने को भी तैयार हैं। भाजपा नेता रवि का कहना है कि भारत में किसी भी शिव मंदिर परिसर के अंदर कोई भी पुजारी परिवार के साथ नहीं रहता है। पुजारी के मंदिर परिसर के अंदर सपरिवार रहने से मंदिर में कई प्रकार की अशुद्धियां हो रही हैं, जिससे मंदिर में आने वाले भक्तों को दिक्कत होती है। उन्होंने मंदिर के पुजारी के पास दो निजी आवास होने के बावजूद भी मंदिर में सपरिवार रहने पर पुजारी की मंशा पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मंदिर के पुजारी मंदिर परिसर की भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने और झूठे आरोप लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग करते हुए भाजपा नेता रवि ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है।

