चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

मलवा आने के चलते आठ घंटे बंद रहा टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शुक्रवार की सुबह आए मलवे को कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया। तब जाकर आठ घंटे बाद एनएच पर आवाजाही शुरू हो सकी।
11 सितंबर की रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक हुई तेज बारिश के बाद आज 12 सितंबर की सुबह से एनएच अपरान्ह 3 बजे तक बंद रहा। एनएच पर बस्टियागूंठ, स्वांला और टिपनटॉप में मलबा आया था। स्वांला और बस्टियागूंठ से मलबे को करीब सवा बजे तक हटा लिया गया था और करीब ढाई बजे तक बस्टियागूंठ की बाधा को भी दूर कर लिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहाघााट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी ने बताया कि तीनों जगहों से मलबा हटा लिया गया है और 3 बजे से एनएच पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया।