रात्रि में यातायात के लिए बंद किया गया टनकपुर चम्पावत एनएच, यात्रियों के ठहरने को की गई है रैनबसरे में व्यवस्था
चम्पावत। जिले में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा सभी विभागों को किसी भी प्रकार की प्राकृतिक घटना से निपटने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। बन्द मार्गों को खोले जाने का कार्य लगातार जारी है। अपराह्न बाद 09 राष्ट्रीय राजमार्ग जो धौंन से अमोड़ी के मध्य दो स्थानों में बन्द हो गया था, उसे तत्काल खोला गया। वर्तमान में इन दोनों स्थानों में मार्ग को यातायात हेतु खुल गया गया है। इन दोनों स्थानों में से वाहनों को सुरक्षित पास कराया जा रहा है। टनकपुर की ओर से रोडवेज की बसें भी आ रही हैं। चम्पावत में यात्रियों के रात्रि में ठहरने के लिए प्रशासन द्वारा गौरलचौड़ मैदान स्थित रैनबसेरे में व्यवस्था की गई है। जिससे कि चम्पावत से आगे जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। सुरक्षा की दृष्टि से एनएच रात्रि में यातायात हेतु बन्द रखा गया है।