जनपद चम्पावतनवीनतम

जगह-जगह मलवे से पटा है टनकपुर-चम्पावत एनएच, स्वाला के पास से हटाया गया मलवा, बाराकोट के समीप भारी मात्रा में मलवा आया

ख़बर शेयर करें -
एनएच 09 पर धौन स्वाला के बीच आया मलवा, जिसे अब हटा लिया गया है।

तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग जगह जगह मलवे से पट गया है। एनएच की ओर से मलवा हटाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। धौन स्वाला के बीच आए मलवे को कुछ देर पहले हटा लिया गया है। वहीं बनलेख धौन के बीच आए मलवे को हटाया जा रहा है। कुछ देर पहले ​लोहाघाट घाट के बीच च्युरानी लीसा डिपो निकट हवलदार होटल (बाराकोट) के पास एनएच में भारी मलवा आया हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां पर मलवा हटाने में दो से तीन घंटे लग सकते हैं।

बनलेख व धौन के बीच आया मलवा, जिसे हटाया जा रहा है।
अभी अभी एनएच पर मोकोट के पास आया मलवा।
Ad