टनकपुर : बच्चे को सांप ने काटा, हायर सेंटर रेफर
टनकपुर/चम्पावत। नगर के वार्ड नंबर 3 अंबेडकर नगर निवासी सात साल के बच्चे दीपक पुत्र रामलडिते को घर के पास जहरीले सांप ने काट लिया। स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने उसे उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ज्ञानेश्वर यादव ने प्राथमिक उपचार की बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि दीपक घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक उसे सांप ने डस लिया। डॉक्टर ज्ञानेश्वर यादव ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।