टनकपुर # नागरिकों ने की गंदगी व दुर्गंध से निजात दिलाने की मांग
टनकपुर। नगर के वार्ड नंबर दो मजिस्द एरिया के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र में फैली गंदगी व उससे उठने वाली दुर्गंध से निजात दिलाने की मांग की है। लोक अधिकार मंच के अध्यक्ष संजीव आर्या के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड में सिढ़ियों के नीचे नगपालिका की ओर से बेतरतीब तरीके से कूड़ा डाला जाता है। लावारिस जानवरों ने कूड़े को इधर उधर फैला दिया है। बारिश की वजह से कूड़ा सड़ रहा है। जिससे उठने वाली दुर्गंध से लोगों को क्षेत्र में रहना मुश्किल हो रहा है। क्षेत्र में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण काल में नगरपालिका द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। एसडीएम से मांग की गई है कि वे नगरपालिका को कूड़े का उचित तरीके से निस्तारण करने के निर्देश देने की मांग की है। चेतावनी दी है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद अनवर, मोहम्मद खलील अहमद, चांद भाई, विजय, सलीम जावेद, मोहम्मद अनवर, सरताज, पप्पू आदि शामिल रहे।