टनकपुर : सीएम धामी ने बनबसा से टनकपुर तक किया रोड शो, जनसभा कर गिनाए क्षेत्र में किए जा रहे काम, जनता से की ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील
टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में बनबसा से टनकपुर तक रोड शो किया। शनिवार की शाम को आयोजित रोड शो में सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा। बनबसा के मिनी स्टेडियम से शुरू हुआ रोड शो बनबसा के मुख्य मार्ग से फागपुर, चंदनी, मिलिट्री कैंप, सैलानीगोठ, मनिहागोठ होते हुए टनकपुर पहुंचा।
टनकपुर के तुलसीराम चौराहा पहुंच कर सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आप सबको राम राम भेजा है। कहा कि इस बार का चुनाव नए भारत व विकसित भारत के लिए हो रहा है। उत्तराखंड में हर क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। शारदा रिवर फ्रंट बनाने का संकल्प लिया है। टनकपुर में आइएसबीटी का कार्य भी शुरू हो गया है। बिजली का 132 केवी सब स्टेशन का भी शिलान्यास हो गया है। अनके योजनाएं प्रस्तावित हैं। पीएम मोदी के दस साल के कालखंड में दुनिया तेजी से विश्व शक्ति बना है। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। पीएम मोदी ने देश की पूरी जनता को अपना परिवार माना है। 25 करोड़ जनता गरीबी रेखा से बाहर आ गई है। चार करोड़ लोगों को पीएम आवास मिले हैं। आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, हर घर नल योजना से लोगों को खासा लाभ मिला है। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू कर इतिहास रचा है। धर्मांतरण को रोकने के लिए पूरे भारत में सबसे कठोर कानून प्रदेश में बनाया गया है। पीएम मोदी बिना रुके बिना थके भारत को दुनिया का सिरमोर बनाने का काम कर रहे हैं। वहीं दूसरे लोग अपने परिवार के लिए काम कर रहे हैं। तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। आज विकास के नाम पर वोट पड़ रहे हैं। पीएम मोदी विकास कर रहे हैं। कहा कि घमंडिया गठबंधन को कोई वोट देने वाला नहीं है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। उत्तराखंड की पांचों सीटें भाजपा जीत रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। वे प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि चम्पावत जनपद में हर प्रकार की सुविधाएं हों। आने वाले समय में यह जनता आदर्श जनपद बने इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। कहा कि पूर्णागिरि धाम में रोप वे के लिए 45 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। ककराली गेट से पूर्णागिरि धाम तक स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए 3.96 करोड़ की डीपीआर बना ली गई है। ककराली गेट से पूर्णागिरि धाम तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। शारदा घाट को ऋषिकेश हरिद्वार की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। हनुमान गढ़ी गैडाखाली खेतखेड़ा में 13.77 करोड़ से पुल बनाया जा रहा है।
सीएम धामी ने कहा कि टनकपुर बनबसा में ड्रेनेज के लिए 130 करोड़ की डीपीआर बना ली गई है। बनबसा और टनकपुर के सार्वजनिक स्थानों में फ्री वाई फाई सुविधा कर दी जाएगी। घुमंतु बच्चों के लिए सुभाष चंद्र बोस आवासीस छात्रावास का निर्माण 3.20 करोड़ से किया जाएगा। कहा कि इसके साथ साथ टनकपुर में बहुत सारे कार्य किए जा रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा उत्तराखंड का ख्याल रखते आए हैं। उन्होंने किसी चीज की कमी नहीं की। इसलिए इस बार हमारी बारी है। चार सौ पार का नारा पूरा करने के लिए उत्तराखंड की पांच की पांच सीटें बड़े अंतर से जितानी हैं। सीएम धामी ने सभी लोगों से अपील की कि 19 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक मतदान करें। मतदान प्रतिशत यहां सबसे अधिक होना चाहिए। उन्होंने जनता से निवेदन किया कि वे यहां से भाजपा को ऐतिहासिक मतों से जिताएंगे।