चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : सीएम धामी ने ओली परिवार को दी सांत्वना

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। नगर के युवा प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश ओली एवं उनके पुत्र अंकुर ओली के निधन पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरुवार को उनके आवास पहुंचकर परिवारजनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब लोग आपके साथ हैं हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दोनों आत्मा को शांति एवं मोक्ष प्रदान करें एवं आपको इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें। मालूम हो कि युवा प्रतिष्ठित व्यापारी अंकुर ओली पुत्र स्व. दिनेश ओली विगत कुछ माह पूर्व से अस्वस्थ चल रहे थे। जिनका कल देर रात आवास पर निधन हो गया। वहीं कुछ दिनों पूर्व पिता दिनेश ओली का भी हृदय गति रुकने से निधन हुआ था। सीएम के साथ शोक संवेदना जताने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल मेहरा, जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिला महामंत्री पूरन मेहरा, वरिष्ठ नेता शंकर पांडेय, शिवराज कठायत आदि शामिल रहे।