टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : भारत विकास परिषद ने आयोजित की प्रतियोगिता, विजन पब्लिक स्कूल ने पाया पहला स्थान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। भारत विकास परिषद् टनकपुर की ओर से राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को एक सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में 14 विद्यालयो ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रांतीय उपाध्यक्ष हरीश शर्मा, अध्यक्ष राजीव कुमार आर्य, सचिव कौशल तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय देउपा, कार्यक्रम संयोजक अंकुर टंडन ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर वन्देमातरम् का गायन भी हुआ। विशिष्ट अति​थि के तौर पर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार मौजूद रहे।

शाखा अध्यक्ष राजीव कुमार आर्य ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित 14 विद्यालयों ने हिन्दी व संस्कृत गायन की लाजवाब प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देश भक्ति के गीतों के माध्यम से राष्ट्रीयता की भावना का विकास करना है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विज़न पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान पर एमडीएम स्कूल तथा तृतीय स्थान पर नंदा कान्वेंट स्कूल रहा। विजेताओं व सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में गिरधर दत्त पांडेय, रेनू उपाध्याय एवं एन्डरू फ्रांसिस रहे। शाखा अध्यक्ष राजीव कुमार आर्य ने समस्त अतिथियों, आगंतुकों, प्रतिभागियों, विद्यालय प्रबंधन, अध्यापक बंधु, नगर के सभी मीडिया प्रभारी व परिषद् परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

शाखा स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्र अब 03 सितंबर को रुद्रपुर में आयोजित होने वाली प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का प्रयत्न करेंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन में रवि कुमार, भुवन चंद्र जोशी, संजय कुमार गर्ग, राजीव अग्रवाल, कैलाश, डॉ. मनुष्र्वा आर्य, वैभव अग्रवाल, सत्य प्रकाश गुप्ता, ऋषिकेश उपाध्याय, विनय अग्रवाल, अतुल शारदा एवं महिला सदस्यों विम्मी आर्या, पूजा तिवारी, सरिता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, कोमल टंडन, छवि गुप्ता, शिखा शारदा, कल्पना अग्रवाल आदि के द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।

Ad