टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : दशहरा महोत्सव में कुकिंग व डांस कम्पटिशन का हुआ आयोजन, आज आएंगे नतीजे

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। दशहरा महोत्सव के दौरान आनंदा कुकिंग कम्पटीशन एवं डांस कम्पटीशन का आयोजन हुआ। कुकिंग कम्पटीशन में जहां महिलाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया, वहीं डांस कम्पटीशन में युवाओं व बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।


कुकिंग कम्टीशन का शुभारंभ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने दीप प्रज्वलित किया। जिसमें 24 प्रतिभागियों ने अपने पाक कौशल का जौहर दिखाते हुए आनंद पनीर से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए। निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का निरीक्षण कर उन्हें अंक प्रदान किए। वहीं दूसरी ओर इस मौके पर क्षेत्र के उभरते कलाकार तरुण भट्ट ने अपने गायन व हास्य कला के द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही स्थानीय बच्चों द्वारा डांस भी प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता की संचालिका गीता गुप्ता ने बताया कि विजेताओं की घोषणा 14 अक्टूबर को की जाएगी। संचालन कल्पना आर्य ने किया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे, सचिव मयंक पंत, मेला संचालक विशाल अग्रवाल, संरक्षक संजय अग्रवाल, गौरव गुप्ता, नीरज सिंह, नितिन गुप्ता, पंकज अग्रवाल, अमित परवेज, प्रतिभा अग्रवाल, पूनम कोहली, सुषमा गुप्ता व कमेटी अन्य सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।

वहीं महोत्सव के चौथे दिन सीनियर वर्ग की डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने नृत्य से आम जनता को मंत्रमुग्ध कर लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के निर्णायको को भी दुविधा में डाल दिया। चौथे दिन हुई प्रतियोगिता में शुरुआती छः स्थान पाने वाले प्रतिभागी शनिवार (14 अक्टूबर) को होने वाले फाइनल में शुरुआती तीन स्थान प्राप्त करने के लिए अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कमेटी की ओर से डांस कार्यक्रम की संचालिका कल्पना आर्य ने बताया कि शनिवार (14 अक्टूबर) को सीनियर और जूनियर वर्ग के डांस प्रतियोगिता का फाइनल आयोजित किया जाएगा, इसके साथ ही किचन क्वीन प्रतियोगिता के विजेता का ऐलान भी किया जाएगा।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड