टनकपुर : नहीं हो सकी मृतका की शिनाख्त, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
टनकपुर। रेल लाइन की पुलिया के नीचे संदिग्ध अवस्था में मृत मिली युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज किया है। पुलिस आठ दिन बाद भी मृतका की शिनाख्त नहीं करा सकी है। मालूम हो कि बिचई और सैलानीगोठ के बीच रेलवे लाइन की पुलिया के नीचे शनिवार को करीब 27 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिला था। मोर्चरी में 72 घंटे तक शव सुरक्षित रखने के बावजूद मृतका की पहचान नहीं हो सकी घटना स्थल की संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पहले ही हत्या की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि से साफ हो गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतका के अंगूठे की छाप से उसके आधार कार्ड को ऑनलाइन सर्च करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी है।
