टनकपुर : साइबर ठगों ने युवक को लगाया 73 हजार का चूना, मुकदमा दर्ज
टनकपुर/चम्पावत। नगर के एक युवक को साइबर ठगों ने धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। युवक को 73 हजार रुपये से अधिक का चूना लगा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक टनकपुर के मुख्य बाजार वार्ड नंबर 8 निवासी मोहम्मद दानिश सिद्दीकी पुत्र इरशाद हुसैन के बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से दो बार में 73318 रुपये निकाल लिए गए। पहली बार 25280 रुपये और दूसरी बार 48538 रुपये साफ हुए हैं। आरोप लगाया गया है कि ये रकम एक मोबाइल नंबर का उपयोग कर किसी शख्स ने निकाली। रुपये निकलने की भनक लगने के बाद मोहम्मद दानिश ने 25 अक्टूबर को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 के अंतर्गत मोबाइल धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

