चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर : कार की चपेट में आने से साइकिल सवार चोटिल

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। पीलीभीत चुंगी के समीप कार की चपेट में आने से एक साइकिल सवार चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को उप जिला अस्पताल में भर्ती किया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सीटी स्कैन के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक आज 15 जनवरी की सुबह सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीलीभीत चुंगी के निकट साइकिल सवार मुकेश (45) निवासी घसियारामंडी टनकपुर लाल कार की चपेट में आ गए। चपेट में आने से वे चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें उप जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि मुकेश के सिर में चोट आई है। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सीटी स्कैन के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है।