टनकपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत
टनकपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की मौत हो गई है। शिनाख्त के लिए पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को एक अधेड़ ने खुद को खटीमा निवासी महेंद्र अग्रवाल (58) बताते हुए एक ई-रिक्शा चालक से उप जिला चिकित्सालय ले जाने को कहा। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही अधेड़ की मौत हो चुकी थी। उन्होंने हृदयगति रुकने से मौत होने का अंदेशा जताया है। एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने खटीमा कोतवाली को सूचना दे दी है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।