टनकपुर : विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम से मिला शिष्टमंडल, स्टेडियम का नाम स्व.गहतोड़ी के नाम पर किए जाने पर जताया आभार
टनकपुर। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरीश भट्ट के नेतृत्व में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। सोमवार को खटीमा के कैंप कार्यालय में सीएम से भेंट कर रक्षाबंधन की बधाई दी और टनकपुर स्टेडियम का नाम पूर्व विधायक व वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष स्व. कैलाश गहतोड़ी के नाम पर रखे जाने पर क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार जताया।
शिष्टमंडल ने चम्पावत विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए सीएम के समक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रमाण पत्र दिए जाने, सीमांत तल्लादेश क्षेत्र में क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप दूरी पर स्थित हाईस्कूल व इंटर कालेज तक विद्यार्थियों के लिए वाहनों की व्यवस्था किए जाने, टनकपुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किरोड़ा, हुड्डी नदी से हो रहे व्यापक जल भराव को देखते हुए दोनों ही नदियों को चैनेलाइज किए जाने, नगर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ककराली गेट जगबुढा ड्रैनेज सिस्टम पर शीघ्र कार्य आरंभ किए जाने, मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल मिट्टीखाल सौराई रणकोची मोटर मार्ग सहित क्षेत्र की अन्य सड़कों को शीघ्र बनाये जाने की मांग उठाई गई। बताया गया कि मुख्यमंत्री के द्धारा सभी विषयों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया है। वहीं संबंधित समस्याओं को लेकर तत्काल जिलाधिकारी चम्पावत व अन्य विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर कार्यवाही कराने की बात कही। इस मौके पर युवा भाजपा नेता मुकेश जोशी, हरीश कांडपाल, कुन्दन महर व राजेश राजपूत मौजूद रहे।