टनकपुरनवीनतमशिक्षा

टनकपुर : महाविद्यालय में प्रोफेसर नियुक्त करने की मांग, सीएम को ज्ञापन भेजा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। छात्र संघ पदाधिकारीयों एवं छात्र-छात्राओं ने राजकीय महाविद्यालय में प्रोफेसरों के रिक्त पदों पर नियुक्ति किए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने इस संबंध का एक ज्ञापन प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री व निदेशक उच्च शिक्षा को भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि महाविद्यालय में अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल, भौतिक विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के प्रध्यापक न होने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। छात्र छात्राओं ने सभी रिक्त पदों पर प्रोफेसरों की तत्काल तैनाती किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र प्रसाद कोहली, छात्रा उपाध्यक्ष प्रिया रावत, कोषाध्यक्ष खीम सिंह रावत, दीपक बेलवाल, सौरभ गिरी, नरेंद्र सिंह रावत, उमंग जोशी, स्नेहा कुमारी, दीक्षा कुमारी, साक्षी कुमारी, मुस्कान आदि मौजूद शामिल रहीं।