चंपावतटनकपुरनवीनतमशिक्षा

टनकपुर : महाविद्यालय से परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों की अंक तालिकाएं शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए महाविद्यालय से परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों की अंक तालिकाएं शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग की है।

छात्र नेता मनीष सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्राचार्य से मिलने पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि महाविद्यालय में सत्र 2021-22 तथा 2022-23 में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं तथा 2022-23 में स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं की अंक तालिकाओं की मूल प्रति अब तक महाविद्यालय में प्राप्त नहीं हो पाई है। जिसके चलते छात्र छात्राओं को अन्य संस्थाओं में प्रवेश लेने, प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने एवं रोजगार प्राप्त करने में भी समस्याएं पैदा हो रही हैं। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से जल्द ही अंक तालिकाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। इस मौके पर छात्र नेता मनीष सिंह बिष्ट, हर्षित शर्मा, अमन सिंह कुल्याल, मिलन सिंह मल्ल, एबीवीपी के तहसील सह संयोजक तुषार अग्रवाल, तहसील संयोजक सौरभ पांडे, नितिन बोहरा, प्रियंका महर, रोहन गड़कोटी, कोमल राय, सौम्या व महाविद्यालय के अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।