टनकपुर : काॅलोनी में खनन सामग्री भंडारण के खिलाफ प्रदर्शन
टनकपुर। आवासीय काॅलोनी के बीच खनन कारोबारी की ओर से खनन सामग्री भंडारण करने से गुस्साई महिलाओं ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शीघ्र मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन में कहा गया है कि पिथौरागढ़ मार्ग स्थित ककरालीगेट में खनन कारोबारी के आवासीय काॅलोनी के मध्य खनन भंडारण करने से भारी मशीनों की आवाज से बच्चों के पढ़ाई प्रभावित हो रही है। काॅलोनी में निवास करने वाले बुजुर्ग और मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं घरों में धूल उड़ने से कॉलोनी के लोग परेशान हैं। उन्होंने एसडीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में हीरा देवी, सुनीता, मीना, राधिका, कल्पना, राधा देवी, गुड्डी देवी, मीना देवी, जीवंती देवी शामिल रहीं।