चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : युवक की हत्या की आशंका जताते हुए किया प्रदर्शन, सीबीसीआईडी जांच कराए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पिछले दिनों सड़क किराने मृत पड़े मिले युवक की हत्या की आशंका जताते हुए कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर मामले की सीबीसीआईडी जांच कराए जाने की मांग की है। वहीं परिजनों ने भी पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाते हुए उसे खारिज किया है।

मालूम हो कि पिछले दिनों नगर निवासी 17 वर्षीय आमोश का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था। आमोश के परिजनों के मुताबिक वह 7 सितंबर से लापता था। आठ सितंबर को हाइवे किनारे उसका शव पड़ा मिला। पुलिस ने जांच के बाद मौत का कारण दुर्घटना बताया था। तब परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस मौत की वजह हादसा ही बता रही है।

मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर मामले की जांच सीबीसीआईडी से कराए जाने की मांग उठाई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि युवक की मौत के मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है। परिजन लगातार हत्या की आशंका जता रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस ठीक से कार्य नहीं कर रही है। मृतक के परिजनों ने जो भी पुलिस को बताया है उसके अनुसार भी हत्या की आशंका बनती है। मृतक के परिजन पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है। कहा गया है कि नगर व हाईवे में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ज्ञापन में राज्यपाल से मामले की जांच सीबीसीआईडी से कराए जाने की मांग की है।

प्रदर्शन करने वालों में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद बडेला, अमित भट्ट, दीपक बेलवाल, खीम सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद, सूरज मिश्रा, साहिब गिरी, दीपक नाथ, नरेंद्र रावत, शाहवेज अंसारी, मो.आदिल, आसिफ खान, सौरभ गिरी आदि शामिल रहे।