नवीनतम

टनकपुर # श्रद्धालुओं ने पार्किंग ठेकेदार पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। दोपहिया वाहनों से मां पूर्णागिरि के दर्शनों को आए तमाम श्रद्धालुओं ने नगरपालिका द्वारा दिए गए पार्किंग ठेके के ठेकेदार पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। श्रद्धालुओं का कहना था कि वे पिछले 15 वर्षों से बाइक तथा साईकिल से मां के दर्शनों को आ रहे हैं। आज से पहले कभी उनसे पार्किंग शुल्क नहीं लिया गया। इस बार पार्किंग के नाम पर 20 रुपये लिए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि जब उन्होंने इस संबंध में नगर पालिका टनकपुर में अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार से शिकायत की तो ठेकेदार ने उनसे वसूला गया शुल्क वापस कर दिया। वहीं ईओ राहुल कुमार सिंह ने बताया कि पार्किंग ठेकेदार द्वारा दोपहिया वाहनों से अवैध पार्किंग शुल्क वसूले जाने का मामला उनके पास आया था। श्रद्धालुओं द्वारा दी गई पर्ची के आधार पर ठेकेदार पर दो हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। साथ ही पुनः शिकायत मिलने पर टेंडर निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। नगर पालिका द्वारा तय किए गए नियमों में दोपहिया वाहनों को पार्किंग शुल्क से छूट दी गई है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड