जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर: लंबी खोजबीन के बाद सकुशल मिले डॉ.संजय शर्मा, परिजनों ने ली राहत की सांस

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर के ग्राम सभा उचौलीगोठ में स्थित एएनएम सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ अफसर के पद पर तैनात डॉ. संजय शर्मा आखिरकार लंबी खोजबीन के बाद कल देर सकुशल मिल गए। परिजनों को वे भीमताल में मिले। परिजन उन्हें सकुशल घर ले आए हैं। मालूम हो कि डॉ.शर्मा 15 सितंबर से लापता थे। वे अपने आवास से उचौलीगोठ एएनएम सेंटर के लिए निकले थे, लेकिन अचानक लापता हो गए। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद 17 सितंबर को कोतवाली टनकपुर में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों के साथ ही पुलिस भी लगातार उनकी तलाश कर रही थी। डॉ शर्मा के पिता जगदीश शर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम भीमताल में उन्हें डॉ.शर्मा मिल गए। उन्हें वहां से शुक्रवार को सकुशल घर लाया गया। डॉ.शर्मा के सकुशल मिलने से परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Ad
Ad