टनकपुर : ई-रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की दी गई जानकारी
टनकपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत परिवहन विभाग द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी परिवहन विभाग द्वारा टनकपुर के गांधी मैदान में ई-रिक्शा वाहन चालकों हेतु जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ई-रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों को बताया गया। साथ ही बताया कि वह सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि स्वयं और दूसरों के जान माल के हिफाजत हो सके। कार्यशाला की अध्यक्षता सहायक पर संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने की। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए तथा सड़क दुर्घटना होने पर प्रभावित व्यक्ति की मदद करनी चाहिए। इससे हम दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं। दूसरी ओर दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान भी बचा सकते हैं। इसके अतिरिक कार्यक्रम में ई-रिक्शा में परिवहन विभाग द्वारा रिफ्लेक्टिव टैप लगाए गए।