जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : इंजीनियरिंग कालेज के पूर्व कर्मचारी ने किया आत्महत्या का प्रयास, कालेज के निदेशक से चल रहा विवाद

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक व दैनिक कर्मचारियों के बीच चल रहे विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। शनिवार को कालेज से निकाले गए एक दैनिक कर्मचारी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगडऩे पर कर्मचारी को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में भर्ती किया गया है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Ad

मालूम हो कि कालेज के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल व तीन कर्मचारियों के बीच एक माह से विवाद चल रहा है। विवाद के कारण निदेशक ने तीन कर्मचारियों को अनुशासनहीनता के आरोप में नौकरी से निकाल दिया था। जिसके बाद कर्मचारियों ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी और निदेशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने शीघ्र कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी। बताया जा रहा है कि इसी विवाद के कारण शनिवार की शाम कालेज से निकाले गए कर्मचारी मोहित गड़कोटी ने घर में ही कीटनाशक खा लिया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

डॉ. आफताब आलम ने बताया कि मोहित गड़कोटी ने आयुर्वेदिक कीटनाशक की कम मात्रा ली है, जिससे हालत खतरे से बाहर है। इधर कीटनाशक खाने की खबर सुनते ही एसडीएम सुंदर सिंह, सीओ अविनाश वर्मा, तहसीलदार पिंकी आर्या, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार समेत कई लोग उप जिला अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने कर्मचारी का हाल जाना। देर शाम मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में एसडीएम ने बैठक बुलाई, जिसमें कालेज के निदेशक और संबंधित विवाद से जुड़े अन्य लोगों को बुलाया गया है। बैठक अभी चल रही है।

अनुशासनहीनता के आरोप में निकाला गया था मोहित
टनकपुर : इंजीनियरिंग कालेज में निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल और कालेज के दैनिक कर्मचारियों के बीच मनमुटाव और आरोप प्रत्यारोप लंबे समय से चल रहे थे। दोनों पक्षों ने एसडीम और पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा था। निदेशक ने कुछ दिन पूर्व गेस्ट फैकल्टी अलप सिंह महर, दैनिक कर्मचारी मोहित गड़कोटी और तनुजा महर पर अनुशासनहीनता और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी थी। कर्मचारियों का आरोप है कि निदेशक उनके साथ गालीगलौज और अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। डरा धमकाकर नियम विरुद्ध कार्य भी करवा रहे हैं। महिला कर्मियों के साथ भी अनुचित व्यवहार किया जाता है। कई कर्मचारियों को डरा धमकाकर रात में नौ बजे तक काम लिया जा रहा है। जबकि निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने गेस्ट फैकल्टी अलप सिंह महर और दैनिक कर्मचारियों पर उनके और कालेज के डिप्टी रजिस्ट्रार के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है।

Ad