चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : बच्चे की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए परिजनों ने सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। छात्र अमोश मैसी के खून से लथपथ शव मिलने के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सोमवार को मृतक छात्र के पिता जेम्स मैसी ने सीएम कैंप कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनों ने कोतवाली में एसएसआई से भी मिलकर जल्द खुलासे की मांग उठाई।

शनिवार की शाम घर से निकले अमोश मैसी (17) का शव हाईवे पर बिचई के पास सड़क किनारे खून से सना मिला था। इससे परिजनों में कोहराम और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। एसपी अजय गणपति ने भी जानकारी ली थी। इस मामले में दूसरे दिन भी पुलिस की जांच जारी रही। सोमवार को मृतक छात्र अमोश मैसी के माता-पिता के साथ कई लोग सीएम कैंप कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सीएम को संबोधित ज्ञापन विधायक प्रतिनि​​धि दीपक रजवार को सौंपा। जिसमें छात्र अमोश की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने परिजनों की हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए मामले के जल्द खुलासे के लिए एसपी और सीओ से फोन पर वार्ता की। ज्ञापन देने वालों में मृतक छात्र के पिता जेम्स, विनोद सिंह बिष्ट, ऋषिकेश उपाध्याय, सुनीता, मंजू, रजनी, दीपक, रोबिन, सदीप लारेंस आदि शामिल रहे। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली में पहुंचकर एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा से वार्ता की और जल्द खुलासे की मांग उठाई। एसएसआई ने परिजनों को उचित जांच का भरोसा दिलाया।

पीएम रिपोर्ट का इंतजार, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी: एसएसआई

छात्र अमोश मैसी का खून से सना शव हाईवे किनारे मिलने के मामले में पुलिस की दूसरे दिन भी जांच जारी रही। एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। छात्र के एक लड़की के साथ स्कूटी से घर से निकलने की बात सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में इसका भी खुलासा हो सकेगा। पीएम रिपोर्ट आने और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad