चंपावतटनकपुर

टनकपुर : मनिहारगोठ में दो पक्षों में हुई मारपीट, पुलिस ने 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। निकटवर्ती ग्राम मनिहारगोठ में किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि एक पक्ष के मनिहारगोठ निवासी मुजीबुर्रहमान ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि पांच अक्टूबर शाम 7:30 बजे गांव के ही नजीर हुसैन, नफीस हुसैन, नजीब हुसैन, अमन हुसैन,शादाब हुसैन, नरुल हसन, इमरान, इरफान पर एक राय होकर उसके पुत्र आदिल, उवैश के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाने और जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 191 (2) (3), 190, 351 (2) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

दूसरे पक्ष के मनिहारगोठ के ही अमन हुसैन ने आरोपी आदिल रहमान, हारिस अमीन, उवैस, रकीब, मुनीब पर लोहे की रॉड और डंडों और धारदार हथियार से उसके घर में घुसकर उसके भाई को गाली देने, भाई और पिता नजीर हुसैन के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस धारा 191 (1) (2), 190, 333, 115 (2), 351 (2) बीएनएस के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विवेचना एस आई ओम प्रकाश को सौंप दी है।