टनकपुर : फायर ब्रिगेड ने तीन स्थानों/मकानों पर गिरे भारी भरकम पेंड़ों को हटाया

टनकपुर। मंगलवार की रात चली आंधी से जगह जगह कई पेड़ गिर गए। कुछ पेड़ तो मकानों पर गिरे। आंधी ने कई दुकान व मकानों की छतें भी उड़ा दीं। जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है।

मंगलवार की रात आये भारी अधड़ व तूफान से ककराली के गेट के पास राजेंद्र जोशी पुत्र स्व. शिवदत्त जोशी के मकान में सागौन का पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि पेड़ की चपेट में आने से कोई जनहानि नहीं हुई। बुधवार की सुबह अग्निशमन केन्द्र टनकपुर की टीम ने वुड कटर की मदद से पेड़ को काटकर मकान पर से हटाया।
मंगलवार की रात ही रामहसन पुत्र वासुदेव हसन निवासी खच्चर पड़ाव वार्ड नंबर 3 के घर पर ही एक साल का विशालकाय पेड़ गिरा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मकान की छत में गिरे पेड़ को काट कर हटाया। पेड़ की चपेट में आने से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन मकान को काफी क्षति पहुंची है। आंधी तूफान की वजह से शारदा वार्ड में सीताराम मंदिर के पास एक आम का विशालकाय पेड़ गिर गया था। फायर टीम ने उसे भी हटाया।


