जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर # खनन चोरी रोकने के लिए वन विभाग ने खोदी खाई, चेतावनी के बाद भी दबंग नहीं आ रहे थे बाज

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर में शारदा नदी के खनन क्षेत्र में चोरी रोकने के लिए लगाए गए अवरोध। संवाद न्यूज एजेंसी

टनकपुर। शारदा नदी से बढ़ती खनन चोरी पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। वन निगम की शिकायत के बाद वन महकमे ने शारदा क्षेत्र में चोरी के संभावित इलाकों में खाई खोद दी है। इस कदम से सरकारी राजस्व की चोरी पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है। खबर के अनुसार वन निगम के एक लौगिंग सहायक ने शारदा खनन क्षेत्र के डीएलएम (प्रभागीय लौगिंग प्रबंधक) को पत्र भेज कुछ दबंग किस्म के कारोबारियों के बिना रॉयल्टी चुकाए खनन करने की शिकायत की थी। कहना था कि मना करने के बाद भी दबंग करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। निगम की ओर से पांच अप्रैल को लिखे इस पत्र का असर अब होता दिख रहा है। वन विभाग ने खनन चोरी पर लगाने के लिए शारदा क्षेत्र में तीन स्थानों पर खाई खोद दी गई है। शारदा वन क्षेत्र के रेंजर महेश सिंह ने बताया कि कालाझाला सहित सभी संभावित रास्तों पर खाई खोद दी गई है। इससे इन मार्गों से कोई भी शक्तिमान या ट्रक की आवाजाही नहीं होने के साथ खनन की चोरी भी नहीं हो सकेगी। डीएलएम हरीश पाल की ओर से निगम के कार्मिकों की सुरक्षा के लिए भेजे पत्र के बाद पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि पुलिस की गश्त और चेकिंग बढ़ाने के साथ खनन चोरी करने वाले शक्तिमान, ट्रकों के नंबर देने का निगम से आग्रह किया गया है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड