टनकपुर

टनकपुर # सीमांकित क्षेत्र से बाहर खनन कर रहे चार वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में वन विभाग की ओर से इस सत्र के लिए सीमांकित किए गए क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध तरीके से खनन करने वाले चार वाहनों को वन विभाग की एसओजी टीम ने पकड़ा है। अवैध खनन करते पकड़े गए इन वाहनों को वन विभाग ने सीज कर दिया है। मंगलवार को एसओजी टीम ने शारदा रेंज के डाउन स्ट्रीम में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पाया गया कि खनन के लिए गाड़े गए पीलर और सीमांकित क्षेत्र से चार वाहन खनन कर रहे हैं। बताया कि खनन करते हुए पकड़े गए वाहनों को वन विश्राम भवन के परिसर में लाकर सीज कर दिया है। रेंजर महेश सिंह बिष्ट ने बताया है कि सीमा क्षेत्र से बाहर खनन करते हुए पकड़े गए वाहनों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम में वन दरोगा सुरेश चन्द्र तिवारी, वन आरक्षी राकेश शाह, अब्दुल हासिर, पुष्पेंद्र, तृप्ति धुनियाल, सुमित चन्द्र खर्कवाल, रजनीश आर्या, योगेश चन्द्र और राहुल पाठक शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड