टनकपुरमनोरंजन

टनकपुर की युवती ने इंटरनेशनल लाइफस्टाइल पत्रिका में स्थान पाया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर की युवती ने इंटरनेशनल लाइफस्टाइल पत्रिका के जनवरी 2022 के संस्करण में स्थान पाया है। ये युवती हैं टनकपुर निवासी राहेल दल। माना जा रहा है कि वे क्षेत्र व प्रदेश की युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी। राहेल दल ने अपने जीवन में मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है। वह प्रभु पर भरोसा रखती हैं। उनका मानना है कि परमेशवर उन्हें शक्ति प्रदान करता है और मुश्किलों से निकलने में उनकी मदद करता है। इंटरनेशनल लाइफस्टाइल मैगजीन का हिस्सा बनी राहेल दल टनकपुर की रहने वाली हैं। इनके पिता एएससी दल  ट्रू रिवाइवल स्कूल के प्रबंधक तथा माता ऊषा दल स्कूल की प्रिंसिपल हैं। टनकपुर निवासी राहेल दल के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने यह मुकाम पाने के लिए बचपन से बहुत ही मेहनत की है। उन्होंने सबसे पहले मिस उत्तराखंड कांटेस्ट में प्रतिभाग किया। जिसमें फाइनलिस्ट रहीं एवं मिस फ्रेश फेस का खिताब मिला। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया के लिए भी ऑडियंस दिए। इन्होंने मिस इंडिया सब कॉन्टेस्ट में भी प्रतिभाग किया और फाइनल में जगह बनाई। वे मिस पिथौरागढ़ कांटेस्ट की जज भी रही हैं। अपनी मेहनत और लगन से मुकाम हासिल करने वाली राहेल दल ने अपनी प्राथमिक पढ़ाई टू रिवाइवल स्कूल टनकपुर से हासिल की है। उनका मानना है कि उनकी सफलता की नीवं ट्रू रिवाइवल स्कूल टनकपुर में ही पड़ी। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को देती हैं। वे जीव विज्ञान की शिक्षिका हैं और अपने विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत हैं। वे उन्हें मेडिकल के एंट्रेंस की तैयारी भी करवाती हैं। राहेल दल की इस उपलब्धि पर वर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नीरज सिंह, सभासद हसीब अहमद, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश डूंगरिया समेत क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के लोगों ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड