टनकपुर : घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा हुई लापता

टनकपुर। नगर की एक 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। वह सुबह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। छात्रा शुक्रवार को अपने घर से सुबह स्कूल के लिए निकली, लेकिन शाम को घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। रिश्तेदारों से भी पूछा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप कर किशोरी को तलाश करने की गुहार लगाई। कोतवाल चन्दमोहन सिंह ने बताया परिजनों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर धारा 365 के तहत गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


