चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर : एनएच पर गुलदार ने स्कूटी सवारों पर किया हमला, बालबाल बचे

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे पर सूखीढांग के समीप स्कूटी सवार दो युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में दोनों बालबाल बच गए। हालांकि हादसे में एक युवक को गंभीर चोट आई। उपचार के बाद दोनों को चिकित्सकों ने घर भेज दिया।

सोमवार देर रात सूखीढांग से टनकपुर की ओर टिपनटॉप के समीप स्कूटी सवार खटीमा ऊधमसिंह नगर निवासी दीपक भट्ट और इंद्र सिंह पर गुलदार ने हमला कर दिया। इससे दोनों भयभीत होकर हड़बड़ा गए और स्कूटी रपट कर। जिस कारण स्कूटी में पीछे बैठे इंद्र सिंह को चोट आ गई। वहां से गुजर रहे लोगों के शोर करने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। दोनों घायलों को वहां लोगों ने तुरंत उप जिला अस्पताल
पहुंचाया। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया है कि घायल के पैर में तेंदुए के निशान थे। बताया कि उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। मालूम हो कि इससे पहले भी सूखीढांग क्षेत्र में कई बार गुलदार ने लोगों पर हमला कर घायल किया है। बूम रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि स्कूटी सवार युवकों ने वन विभाग की बस्तिया चौकी पर सूचना दी है।