टनकपुर : पकड़ में आया एनएच पर आठवां मील के पास राहगीरों के लिए खतरा बना गुलदार
टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुखीढांग क्षेत्र के आठवां मील इलाके में सक्रिय गुलदार को वन विभाग ने पकड़ लिया है। गुलदार एनएच पर चलने वालों के लिए खौफ का प्रयाय बन चुका था। उसने पिछले दो साल में 20 से अधिक यात्रियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लोगों में इसको लेकर खासा रोष था। वन विभाग ने उसे पकड़ने के काफी प्रयास किए। ट्रेंकुलाइजर टीम को भी हल्द्वानी से बुलाया गया। वह भी गुलदार को पकड़ने में नाकामयाब रही थी। वन दरोगा गुलजार हुसैन ने बताया कि गुलदार को शुक्रवार सुबह पकड़ लिया गया है। वह पिंजरे में फंसा है। उसे रेस्क्यू सेंटर ले जाया जा रहा है। वहीं क्षेत्र वासियों ने भी गुलदार के पकड़े जाने पर खुशी जताई है। व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता शंकर जोशी ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग के प्रयासों की सराहना की है।