चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : हरेला क्लब का दो दिवसीय उत्तरायणी मेला लक्की ड्रा के साथ हुआ संपन्न

Ad
ख़बर शेयर करें -

छात्र-छात्राओं की एकल और ग्रुप डांस प्रतियोगिताएं भी हुईं, स्टॉलों में बने पहाड़ी व्यंजनों के जायके के साथ बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया

टनकपुर/चम्पावत। हरेला क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय उत्तरायणी मेले की सांस्कृतिक संध्या में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्थानीय कलाकारों ने भी जलवा बिखेरा। दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत पूर्व प्रधानाचार्य अंबादत पंत और पूर्व प्रधानाचार्या शांति भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। कहा कि उत्तरायणी मेला कुमाऊंनी संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Ad

गुरुवार 15 जनवरी को विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की सब जूनियर व जूनियर वर्ग में डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई। खटीमा के दल नायक अशोक सिंह खनका के साथ आई सांस्कृतिक टीम पंखुड़ी थारू सांस्कृतिक समिति ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। अल्मोड़ा संस्कार सांस्कृतिक समिति के कलाकारों ने भी खूबसूरत प्रस्तुतियां दीं। हल्द्वानी के विजय मेहता और दीप्ति जोशी ने हिंदी के सदाबहार गीत गाए। देर रात तक चले इस आयोजन में लोक गायन, नृत्य और पारंपरिक संगीत की शानदार झलक देखने को मिली।

वहीं मेले में लगे स्टॉलों में दर्शकों ने पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद का लिया। बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया। छात्र-छात्राओं की जूनियर एवं सीनियर वर्ग की एकल व ग्रुप डांस प्रतियोगिताएं हुईं। वहीं निर्णायक मंडल सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य अम्बादंत पंत, शिक्षक संगीत पूनम पोडियार, अनिता नैथानी निर्णायक मंडल में क्लब के वरिष्ठ संरक्षक धर्मेंद्र चंद ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान क्लब की ओर से इलाहाबाद निवासी अरुण और लखीमपुर खीरी निवासी आशा की शादी कराई गई। जूनियर, सब जूनियर, सीनियर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई।


जिसमें सब जूनियर एकल में प्रथम स्थान ब्लू माउंटेन स्कूल, द्वितीय स्थान पैरामाउंट पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सब जूनियर ग्रुप में प्रथम सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय एमडीएम स्कूल, तृतीय पंकज शर्मा सरस्वती स्कूल, जूनियर एकल में प्रथम जेएन पब्लिक स्कूल, द्वितीय एमडीएम एजुकेशनल स्कूल, तृतीय नंदा कॉन्वेंट स्कूल, जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान एमडीएम स्कूल, द्वितीय जेएन पब्लिक स्कूल, तृतीय नंदा कॉन्वेंट स्कूल, सीनियर एकल में प्रथम स्थान सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी, द्वितीय स्थान एमडीएम स्कूल, तृतीय स्थान कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सीनियर ग्रुप प्रथम स्थान सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय स्थान एमडीएम स्कूल, तृतीय स्थान होली त्रिनेत्री स्कूल ने पाया।

अल्मोड़ा से आए हिमाद्री नेट कला केंद्र के कलाकारों द्वारा कुमाऊंनी गानों की प्रस्तुति के साथ दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं देर रात लक्की ड्रॉ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। हरेला क्लब के वरिष्ठ संरक्षक धर्मेंद्र चंद, एमएन जोशी के संचालन में हुए कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष अजय गुरुरानी, सचिव एमएन जोशी, राजेंद्र खर्कवाल, हेम कलखुड़िया, उमेद सिंह नेगी, प्रदीप देउपा, किशोर खर्कवाल, अनिल चंद, डीडी धामी, माधवानंद जोशी, प्रदीप, अनिल गड़कोटी, डीडी भट्ट, हेमा वर्मा, रेखा पांडे, नीरू बिष्ट सहित हरेला क्लब महिला विंग की तमाम पदाधिकारी मौजूद रहीं।