चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : हवलदार अशोक गहतोड़ी को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Ad
ख़बर शेयर करें -

सड़क हादसे में घायल हुए हवलदार गहतोड़ी ने उपचार के दौरान ऋषिकेश एम्स में ली अंतिम सांस

टनकपुर/ चम्पावत। सेना में हवलदार पद पर कार्यरत अशोक गहतोड़ी का सड़क हादसे के बाद उपचार के दौरान निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को शारदा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया गया।

Ad

22 कुमाऊं रेजीमेंट की 69 ब्रिगेड में पोस्टेड हवलदार अशोक गहतोड़ी (40) पुत्र खिलानंद गहतोड़ी निवासी आमबाग गत 13 दिसंबर की देर रात बरेली से अपनी यूनिट के साथ यात्रा के दौरान डोईवाला के समीप हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका शनिवार देर रात्रि उपचार के दौरान ऋषिकेश एम्स में निधन हो गया था। रविवार की देर रात उनका पार्विव शरीर उनके आवास आमबाग पहुंचा। आज सोमवार की सुबह उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। शारदा घाट में 22 कुमाऊं रेजीमेंट के कर्नल अमन साली और सूबेदार मेजर गणेश सिंह ने 22 कुमांऊ की टुकड़ी के साथ सैन्य सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी। उनकी पुत्री हिमांशी एवं चचेरे भाई किशोर गहतोड़ी ने हवलदार अशोक गहतोड़ी को मुखाग्नि दी।

हवलदार अशोक गहतोड़ी की पुत्री हिमांशी को तिरंगा सौंपते 22 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान।


हवलदार अशोक गहतोड़ी अपने पीछे अपने पिता खिलानंद गहतोड़ी, माता चंद्रकला गहतोड़ी, बड़े भाई समेत पत्नी हेमलता गहतोड़ी व दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं। हवलदार गहतोड़ी को सूबेदार कैलाश सिंह बिष्ट, गंगा सिंह बिष्ट, नायक राजेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, मनोहर सिंह, सूरज रावत, हवलदार पूरन सिंह, सूबेदार गणेश दत्त, हरीश सिंह, ओडेनरी कैप्टन जीवन सिंह कन्याल, सूबेदार आनंद सिंह, प्रमोद सिंह, सीएम कैंप कार्यालय के केदार बृजवाल, राजपाल चौहान, शशांक पांडेय, बृजेश जोशी, जीवन सिंह नेगी, एसडीएम आकाश जोशी, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल चेतन रावत, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल आदि ने शहीद जवान को नम आंखों से विदाई दी।