टनकपुर: इधर राफ्टिंग बंद हुई, उधर चोरों ने राफ्टिंग कैंप में लगा दी सेंध
टनकपुर। मानसून की दस्तक के साथ ही शारदा का जलस्तर बढ़ गया है। इसी के साथ ही राफ्टिंग बंद कर दी गई है। इधर राफ्टिंग बंद हुई, वहीं रात में चोरों ने बूम स्थित एक राफ्टिंग कैंप में सेंध लगाकर 22 लाइफ जैकेट और एक साइकिल उड़ा ली। कैंप संचालक ने बूम पुलिस चौकी में घटना की तहरीर दी है।
बूम के पास शारदा नदी में सितंबर से शुरू हुई रिवर राफ्टिंग नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गत शनिवार से ही बंद की गई है। राफ्टिंग कैंप संचालन अपना सामने समेट रहे थे कि शनिवार की रात को एक राफ्टिंग कैंप में चोरों ने धावा बोल दिया। पीड़ित कैंप संचालन विनोद धामी ने बताया कि चोरों ने कैंप के अंदर रखी 20 पर्यटक लाइफ जैकेट, दो गाइड लाइफ जैकेट और एक साइकिल चुरा ली। उन्होंने बताया कि चुराई गई पर्यटक लाइफ जैकेट की कीमत 30 हजार, गाइड लाइफ जैकेट की कीमत 40 हजार और साइकिल की कीमत 25 हजार रुपये हैं। बूम चौकी प्रभारी सोनू सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
इधर, शनिवार की रात आरएफसी गोदाम मार्ग में खड़े खनन व्यवसायी अशोक मुरारी और शारदा चुंगी मार्ग में खड़े खनन व्यवसायी महेश सिंह के डंपर से बैटरी चोरों ने उड़ा ली। बता दें कि शुक्रवार की रात भी चोरों ने नायकगोठ में घर के आंगन में खड़े कपिल कुमार सक्सेना के ई.रिक्शा से भी बैटरी चुरा ली थी। एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है।