टनकपुर

टनकपुर : सीमा की मौत के मामले में तीन युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पिछले दिनों एक महिला द्वारा घर पर फंदे से लटक कर आत्महत्या करने के मामले में मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ महिला को आत्महत्या करने के लिए उकसाने व परिजनों को धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि सीमा देवी पिछले कुछ समय से पूर्णागिरि विहार स्थित अपने मायके में रह रही थी। गत 14 सितंबर को उसने अज्ञात कारणों के चलते घर की छत में लगे पाइप से फंदे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में कल देर शाम मृतका की मां ओमवती पत्नी दुर्गा प्रसाद निवासी पूर्णागिरी विहार नायकगोठ ने तीन युवकों को नामजद करते हुए तहरीर दी कि वे उसकी पुत्री मृतका सीमा को परेशान व उत्पीड़न करते थे। जिससे परेशान होकर सीमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवकों पर आरोप है कि उन्होंने महिला को कानूनी कार्यवाही करने से रोकने के लिए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उसके नाबालिग पुत्र को अगवा कर लेने की भी धमकी दी। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि ओमवती पत्नी दुर्गा प्रसाद निवासी पूर्णागिरी विहार कॉलोनी नायकगोठ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ 306, 506आईपीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह कोरंगा को सौंपी गई है। तहरीर में संदीप पांडे पुत्र मोहन चंद्र पांडे उर्फ काला मोहन निवासी घसियारा मंडी टनकपुर, पारस कश्यप पुत्र पप्पू कश्यप व गोपी पुत्र नामालूम को नामजद किया गया है।