नवीनतम

टनकपुर : लायंस क्लब का इंस्टॉलेशन समारोह संपन्न हुआ, आज देर शाम से गांधी मैदान में होगा दीपावली मेले का आगाज

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। लायंस क्लब टनकपुर का इंस्टॉलेशन समारोह सोमवार को बहुत ही गरिमापूर्ण तरीके से नगर के एक होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का शानदार तरीके से स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजी एमजेएफ लायन मुकेश जैन थे। इंस्टॉलेशन ऑफिसर फर्स्ट वीडीजी आरसी मिश्रा सेकंड वी डी जे परमजीत सिंह, जोन चेयरपर्सन जितेंद्र पारूथी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन लायन संजय अग्रवाल के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी क्लब के अध्यक्षों एवं उनकी पूरी टीम को कार्यक्रमो के सफल आयोजन के लिए सराहना करते हुए अनोखा कार्यक्रम बताते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई और सभी अतिथियों ने नई टीम को अपना आशीर्वाद दिया।

क्लब के सचिव रचित मल्होत्रा ने अपने सत्र के कार्यों का संक्षेप में ब्योरा दिया।क्लब अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने उपस्थित जनों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप सभी ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई है जिसके लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं। वहीं दूसरी ओर लायंस क्लब दीपावली मेले के अध्यक्ष वैभव अग्रवाल मीडिया डायरेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब दीपावली मैले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है सोमवार की देर शाम कार्यक्रम काशुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्रीप्रतिनिधि दीपक रजवार एवं विशिष्ट अतिथि आकाश जोशी एसडीएम मां पूर्णागिरि तहसील टनकपुर के कर कमल से किया जाएगा जिसके तत्पश्चात नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, 22 अक्टूबर मंगलवार को स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीयकलाकारों के डांस एवं गानें विजेताओं को पुरस्कार वितरण 23 अक्टूबर बुधवारको आर्केस्ट्रा नाइट टीवी के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं लकी ड्रा किया जाएगा वही मेले के मुख्यआकर्षण स्वादिष्ट व्यंजनोंके स्टॉल अधिक से अधिक लकी ड्रा कूपन रहेंगे। इस मौके पर लायन अंकित अग्रवाल, लायन संजय अग्रवाल, लायन मोहित अग्रवाल, लायन दीपक जैन, लायन दीपक छतवाल, लायन दीपक शारदा, लायन पुनीत शारदा, लायन अर्पित शर्मा, लायन नरेश अग्रवाल, लायन क्रांति मोहन सक्सैना, लायन विनय अग्रवाल, लायन अनुराग अग्रवाल, लायन संजय छतवाल, लायन गौरव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।