टनकपुर

टनकपुर : जल भराव की समस्या का तत्काल निराकरण करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। आपदा प्रबन्धन विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पालिका के सभागार में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था एवं नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव, समस्त वार्डो में फौगिंग के सम्बन्ध में पालिका के वार्ड सभासदों, अधिकारियों एवं पर्यावरण पर्यवेक्षकों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें पालिकाध्यक्ष ने बरसात को देखते हुये नगर क्षेत्र में जल भराव की समस्या का तत्काल निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, अवर अभियन्ता लक्ष्मण सिंह बोहरा, सभासद कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, पूजा टम्टा, तुलसी कुँवर, अमित भटट तथा पालिका के वरिष्ठ सहायक विनोद चन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ लिपिक बसन्त राज चन्द, टीसी प्रिया बिष्ट, पर्यावरण पर्यवेक्षक राकेश कुमार, राम रतन, उर्मिला देवी तथा पालिका कर्मचारी अर्जुन सिंह, विशाल बाबू, शकुन सक्सैना एवं केपीएस इन्चार्ज अनुराग द्विवेदी व मोहित कुमार उपस्थित रहे।