जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर # अधिकारियों को आपदा प्रभावितों को मुआवजा देने को लेकर चार दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। आपदा प्रभावितों को समय से मुआवजे देने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। आज गुरुवार को तहसील सभागार में विधायक कैलाश गहतोड़ी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को आपदा प्रभावितों के नुकसान का जल्द आकलन करने के निर्देश दिए गए। सभी को चार दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। बैठक में आपदा प्रबंधन की ओर से पीसीएस जीवन नगन्याल और चम्पावत के एडीएम रह चुके टीएस मर्तोलिया भी मौजूद रहे। टनकपुर तहसील में आपदा प्रभावितों को लेकर बैठक हुई। इसमें समस्त विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को टीमें गठित करने और रोस्टर बनाकर गांव के हालातों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया और सीडीओ आरएस रावत ने कहा कि आपदा के दौरान किसी भी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि चार दिन के भीतर अधिकारी पहाड़ी क्षेत्रों समेत तराई का रिकॉर्ड सौंपें, ताकि मुआवजे को लेकर कार्यवाही आगे की जा सके। बैठक में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य, सिंचाई विभाग के एसडीओ डीसी कांडपाल, जल संस्थान एसडीओ बहादुर सिंह, एआरटीओ रश्मि भट्ट, लोनिवि के सहायक अभियंता एपीएस बिष्ट, सीएमएस डा.घनश्याम पांडेय, ईओ राहुल सिंह, राजस्व कर्मियों समेत नगर पालिका टनकपुर और नगर पंचायत बनबसा के कर्मचारी उपस्थित रहे।