टनकपुरशिक्षा

टनकपुर: सरस्वती शिशु मंदिर में हुई बौद्धिक प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं का हुआ सम्भाग स्तर के लिए चयन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पंकज शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर शिशु वाटिका टनकपुर में सकुल की बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर टनकपुर, शिशु वाटिका टनकपुर, सरस्वती शिशु मंदिर बनबसा के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के व्यवस्थापक राकेश शर्मा, अध्यक्ष प्रकाश मुरारी व संकुल प्रमुख गोविन्द बल्लभ जोशी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक विद्या जुकरिया, कान्ति बल्लभ जोशी व राकेश शर्मा रहे। सांस्कृतिक व विज्ञान प्रश्न मंच में सरस्वती शिशु मंदिर टनकपुर प्रथम स्थान पर रहे। कला, गीत, भाषण व विज्ञान मॉडल में पंकज शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर शिशु वाटिका टनकपुर की खुशी शर्मा, वैष्णवी सक्सेना, नैतिक गड़कोटी, हर्षिता पाण्डेय, वंश गड़कोटी, वंश राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब ये सभी विजेता सम्भाग स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। इन विजेताओं को विद्यालय की प्रधानाचार्या शान्ति भट्ट, संकुल प्रमुख गोविन्द बल्लभ जोशी, प्रधानाचार्य कुण्डल सिंह कार्की (बनबसा) व प्रबन्ध समिति ने अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर हरीश पन्त, विनय पाठक, भूपाल राम, पूरनचन्द्र जोशी, रेखा पाण्डेय, आरती, भारती, ममता पाण्डेय, तारा मेहरा, आशा बिष्ट, ज्योति जुकरिया, पार्वती बिष्ट आदि उपस्थित रहीं।