चंपावतनवीनतमशिक्षा

टनकपुर : दो माह में शुरू हो जाएगा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का काम

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। रोडवेज के आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल) के काम की अड़चन दूर हो गई है। रोडवेज और जल निगम के बीच जमीन की अदला-बदली को राजस्व विभाग की अनापत्ति मिल गई है। इसी के साथ टर्मिनल के काम के लिए सीएनडीएस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

टनकपुर में रोडवेज के आईएसबीटी का 15 जनवरी को शिलान्यास हुआ था। आगणन से लेकर तकनीकी मंजूरी पूरी होने के बावजूद करीब साढ़े तीन महीने तक काम की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। अब राजस्व विभाग ने पत्रावली का परीक्षण करने के बाद अनुमति दे दी है। इसी के साथ 4237.73 लाख रुपये से बनने वाले स्टेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्यदायी एजेंसी सीएनडीएस के ईई अशोक प्रजापति ने कहा कि आईएसबीटी के निर्माण के लिए विभाग ने निविदा निकाली है। रोडवेज कार्यशाला और जल निगम की जमीन पर बनने वाले आईएसबीटी का काम निविदा प्रक्रिया पूरी होने के डेढ़ साल में पूरा होगा। बस टर्मिनल, डिपो वर्कशॉप, क्षेत्रीय कार्यशाला भवन, टायर शॉप के अलावा वाणिज्यिक कांप्लैक्स का काम होगा।

100 बसों की होगी आईएसबीटी की क्षमता
कुमाऊं के सबसे पुराने रोडवेज स्टेशन में से एक टनकपुर का स्टेशन 1960 में बना था। पुराना बस स्टेशन मौजूदा समय के हिसाब से अपर्याप्त है। इस कारण कार्यशाला और जल निगम की जमीन पर आईएसबीटी बनाया जा रहा है। आईएसबीटी में 100 बसों के पार्क होने की क्षमता के साथ प्रतीक्षालय, कैंटीन, हाईटेक शौचालय सहित यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं होंगी।

रोडवेज और जल निगम के भूमि की अदला-बदली के प्रस्ताव को राजस्व विभाग ने अनुमोदित कर दिया है। अब आगे की कार्रवाई संबंधित विभागों के मुखियाओं के स्तर से होगी। सुंदर सिंह, एसडीएम, टनकपुर

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड