जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमशिक्षा

टनकपुर : राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक पर लगे आरोपों की जांच शुरू

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय में स्नातक की छात्रा और भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष विवाद मामले की जांच शुरू हो गई है। इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से गठित दो सदस्यीय कमेटी ने 13 जून को प्राध्यापक और छात्रों के बयान दर्ज किए।

टनकपुर डिग्री कालेज की बीए चतुर्थ सेमेस्टर की एक छात्रा ने 11 मई को भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एमएस चौहान पर उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया था। छात्रा का कहना था कि वह प्राध्यापक के पास परीक्षा संबंधी जानकारी लेने पहुंची थी। इसी दौरान प्राध्यापक ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च शिक्षा की प्रभारी निदेशक डॉ. अंजु अग्रवाल ने मामले की जांच चम्पावत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्र राम और राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता की प्राचार्या डॉ. अंजना दुर्गापाल को सौंपी है। कमेटी के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को शिकायतवत्रों और प्राध्यापक के बयान दर्ज किए।

Ad