टनकपुर : जल पुलिस के जवान ने श्रद्धालु को डूबने से बचाया
टनकपुर/चम्पावत। शारदा घाट पर तैनात जल पुलिस के जवान ने तत्परता दिखाते हुए एक श्रद्धालु को शारदा नदी में डूबने से बचाया। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु टेगा सिंह पूर्णागिरि माता के दर्शन के लिए आए थे। वे आज सोमवार को शारदा घाट पर स्नान कर रहे थे। स्नान करते समय अचानक गहरे पानी की चपेट मे आने के कारण शारदा नदी में डूबने लगे। जिस पर जल पुलिस गोताखोर जवान रविंद्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए टेगा सिंह को सुरक्षित बाहर निकाला तथा टेगा सिंह को सकुशल उसके मित्र के सुपुर्द किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने जल पुलिस के जवान की भूरी भूरी प्रशंसा की।