टनकपुर # किरोड़ा नाले का पानी घसियारा मंडी में घुसा, घसियारा मंडी हुई जलमग्न
टनकपुर। लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है, वहीं कुछ लोगों के चलते यह बारिश आफत भी लाई है। भारी बारिश के चलते किरोड़ा नाला उफान पर है। नाले का पानी शहर की घसियारा मंडी में घुस गया है। जिससे घसियारा मंडी जलमग्न हो गई है। लगातार हो रही बारिश से जल भराव का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। जिससे लोग खासे चिंतित हैं। सभासद योगेश पांडेय ने बताया कि वे वार्ड के लोगों के साथ लगातार किरोड़ा नाले का पानी रोकने के लिए सीसी ब्लॉक बनाने की मांग उठाते रहे हैं। बावजूद इसके शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते बारिश होने पर किरोड़ा नाले का पानी वार्ड में घुस जाता है। बरसात में तो स्थिति और भी खराब हो जाएगी।