चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : अमोड़ी क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिक बालक को कस्बा चम्पावत से किया गया सकुशल बरामद

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस ने चौकी चल्थी क्षेत्र के तहत आने वाले अमोड़ी से लापता एक नाबालिग को सूचना मिलने के तीन घंटे के भीतर चम्पावत से सकुशल बरामद किया है।

Ad

एसपी अजय गणपति ने गुमशदाओं की ढुढ़खोज कर शीघ्र बरामद किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। चम्पावत कोतवाली की चौकी चल्थि क्षेत्र अंतर्गत अमोडी क्षेत्र से दिनांक 21 जनवरी को एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़का घर वालों को बिना बताए कहीं चले गया था। परिजनों द्वारा काफी झूठ खोज करने के उपरांत भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो आज दिनांक 28.01.2025 को उक्त बालक के पिता जीवन सिंह निवासी भनोली चम्पावत द्वारा चौकी चल्थी पहुंच कर आकर इसकी सूचना दी गई।

सूचना पर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह लटवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बालक को कस्बा चम्पावत क्षेत्र से 3 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी निर्मल सिंह लटवाल, का0 प्रकाश शर्मा, का0 किशोर सिंह शामिल रहे।