टनकपुर: खोई हुई बालिका को सकुशल परिजनों को सौंपा गया
टनकपुर/चम्पावत। शनिवार 29 नवंबर को एक दो वर्षीय अबोध बालिका दयानंद स्कूल टनकपुर के पास वाली सड़क पर अकेले घूमती हुई पाई गई। लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से उसे टनकपुर थाने पहुंचाया। टनकपुर पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए बालिका के संबंध में प्रचार-प्रसार किया और परिजनों की जानकारी प्राप्त की।
बालिका की पहचान आरु पुत्री रविंद्र सिंह बिष्ट निवासी कैनाल कॉलोनी बनबसा के रूप में हुई। टनकपुर पुलिस टीम ने बालिका के परिजनों से संपर्क कर उनकी बालिका के संबंध में जानकारी देकर बालिका को सकुशल उसकी मां मानसी देवी के सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया। इस मामले में पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की वजह से बालिका को उसके परिजनों से मिलाने में सफलता मिली।

