टनकपुर # मनिहारगोठ में खनन स्टाक के विरोध को लेकर बनी सहमति, कुछ नियमों का करना होगा पालन


टनकपुर। ग्राम सभा मनिहारगोठ में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा खनन के स्टाक प्लॉट में किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन किया गया था। आज सुबह उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच मामले को सुना। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी। एसडीएम ने मामले को शांत कराया। वहीं ग्रामीणों कहना है कि खनन स्टॉक में बड़े वाहनों में खनन सामग्री लोडिंग अनलोडिंग के लिए बड़ी बड़ी मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है। वहीं लोडिंग अनलोडिंग की वजह से धूल उड़ती है। जिससे वायु प्रदूषण होता है और स्थानीय लोगों पर स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। वहीं आज दोनों के पक्षों के बीच वार्ता के दौरान धूल की समस्या को लेकर भूमि में पानी का छिड़काव करने की सहमति बनी। खनन सामग्री को बंद डंपर की माध्यम से संचालित करने की सहमति दर्ज की गई। तय हुआ कि खनन सामग्री को लोडिंग अनलोडिंग के लिए छोटी जेसीबी से किया जाएगा। रात्रि में खनन सामग्री के लोडिंग अनलोडिंग का कार्य बंद रहेगा। सुबह 6 से शाम 7 बजे तक खनन समाग्री का लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन स्टॉक को लेकर जो विज्ञप्ति पुनः रिनुअल प्रक्रिया के लिए की जाएंगी तो उनके द्वारा उस प्रक्रिया के लिए आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि दोनों पक्षों की बीच समस्या का समाधान कराया गया है। इस अवसर पर दीपक बिष्ट, तुलसी ज्याल, मुन्नी नेगी, कमला ज्याल, आशा बिष्ट, मंजू रावत, बबीता, सुरेश मौनी, सतीश ज्याल, बबलू, योगी ज्याल, तरुण पंत, महेश सिंह आदि मौजूद रहे।



