टनकपुर : सीएम धामी द्वारा कराया गया चार कन्याओं का सामूहिक विवाह

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर टनकपुर में पहली बार मंगलवार को गरीब परिवार की चार कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। वहीं टनकपुर के गांधी मैदान से बैंड एवं पिथौरागढ़ से आए छोलिया नृतकों के साथ नगर के मुख्य चौराहा होते भ्रमण करती हुई भव्य बारात टनकपुर के निजी होटल उत्सव गार्डन में पहुंची। जिसके तत्पश्चात आर्य समाज के आचार्यों ने पूरे विधि विधान और हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह प्रक्रिया सम्पन्न कराई। स्थानीय उत्सव गार्डन में पंडितों ने वेद मंत्रों के साथ चार वैवाहिक प्रकिया शुरू की। चार कन्याओं में आयुषी के संग शिवम, गंगा के संग राज, शोभा के संग मुकेश और पूजा के संग हरीश ने अपने जीवन साथी के साथ सात फेरे साथ वैवाहिक सूत्रों पर बांधा। वहीं वर एवं वधू के परिजनों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धन्यवाद की ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार, प्रकाश तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा, गोविंद सामंत, विपिन कुमार, भूपेंद्र प्रकाश जोशी, हर्षवर्धन रावत, सरस्वती चन्द, तुलसी कुंवर, वन क्षेत्राधिकारी पीसी जोशी, सिंचाई विभाग एसडीओ आरके यादव आदि लोग मौजूद रहे।

