टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष ट्रेन का संचालन 31 जुलाई तक बढ़ाया
टनकपुर/चम्पावत। रेलवे ने टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष ट्रेन के संचालन अवधि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है। वर्तमान इसका संचालन 30 जून को समाप्त कर दिया गया था। ट्रेन संचालन की अवधि बढ़ने पर लोगों को राहत मिलेगी। रेलवे स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि पूर्व में 30 जून तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को विशेष गाड़ी का संचालन हो रहा था। यह ट्रेन सुबह 4:35 बजे रवाना होती है। ट्रेन संख्या 05062/05061 का विस्तार होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन पूर्व निर्धारित मार्ग खटीमा, पीलीभीत होकर चलेगी विस्तारित अवधि में 05062 टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष गाड़ी मथुरा कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और 05061 मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी मथुरा कैंट से चलाई जाएगी। यह गाड़ी मथुरा कैंट से मथुरा जंक्शन के मध्य निरस्त रहेगी।



